Ashok Gasti Health Update: बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती की हालत गंभीर, COVID-19 से हैं संक्रमित, निधन की अफवाह पर कई नेताओं जताया शोक

कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती (Rajya Sabha MP Ashok Gasti) का बेंगलुरु के अपस्ताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार को उनका निधन हो गया.

बीजेपी MP अशोक गास्ती का निधन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती (Rajya Sabha MP Ashok Gasti) का बेंगलुरु के अपस्ताल में इलाज के दौरान निधन होने की खबर सामने आई. लेकिन आपको बता दें कि  राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनकी हालत नाजुक है. आशोक गास्ती को इलाज के लिए 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  इसी साल कर्नाटक से बीजेपी के नेता अशोक गास्ती राज्यसभा सदस्य चुने गए . 55 साल के अशोक गास्ती पेशे से वकील हैं. अशोक गास्ती नाई समुदाय से थे. कर्नाटक में उनका गृह जिला रायचूर है. वहीं, अशोक गास्ती के निधन की अफवाह पर कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया.

बता दें कि कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और वह 'होम क्वारंटीन' में हैं. बोम्मई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे होम क्वारंटीन में हैं. मंगलवार को बोम्मई के घर में एक काम करने वाले लड़के को पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका जांच कराया गया था. बोम्मई ने कन्नड़ में ट्वीट किया, मेरा कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं होम आइसोलेशन में हूं. हालांकि मेरे में लक्षण हैं, लेकिन मैं स्वस्थ हूं. बोम्मई के अलावा राज्य में और कई मंत्री कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, पॉजिटिव मंत्रियों में अधिकांश ठीक हो चुके हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जो जानकारी दी उसके मुताबिक, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 9,464 नए COVID-19 मामले और 130 मौतें दर्ज की गई. राज्य में अब कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 4,40,411 हो गई है. जिनमें 3,34,999 डिस्चार्ज और 98,326 सक्रिय मामले शामिल हैं.

Share Now

\