कर्नाटक: कुमारस्वामी बोले- मौजूदा हालात में कोई भी स्थिर सरकार नहीं दे सकता

कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में कोई भी स्थिर सरकार नहीं दे सकता. कुमारस्वामी ने अपनी सरकार गिर जाने के दो दिन बाद यह बात कही. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के बागी विधायकों के इस्तीफों ने राज्य को उपचुनावों की ओर धकेल दिया.

कर्नाटक: कुमारस्वामी बोले- मौजूदा हालात में कोई भी स्थिर सरकार नहीं दे सकता
कुमारस्वामी (Photo Credits: IANS)

कर्नाटक (Karnataka) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में कोई भी स्थिर सरकार नहीं दे सकता. कुमारस्वामी ने अपनी सरकार गिर जाने के दो दिन बाद यह बात कही. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के बागी विधायकों के इस्तीफों ने राज्य को उपचुनावों की ओर धकेल दिया. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "आप या तो विकासात्मक गतिविधियों पर ध्यान दें या 20 से 25 जगहों में उपचुनाव पर, भाजपा (BJP) ने एक ऐसा माहौल बना दिया है? हम यह नहीं मान सकते कि चुनावों के बाद भी सरकार स्थिर रहेगी."

कुमारस्वामी ने यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामलिंगा रेड्डी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कही. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने गठबंधन सरकार के समर्थन में अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए रामलिंगा का आभार जताया. गौरतलब है कि 23 जुलाई को विधानसभा में हुए शक्ति-परीक्षण में कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आई गई थी. यह भी पढ़ें- कर्नाटक में लागू हो सकता है राष्ट्रपति शासन, ये है वजह

कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 99 और विरोध में 105 मत पड़े थे. इस तरह कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत हारने के बाद तीन सप्ताह से चले आ रहे सियासी नाटक का पटाक्षेप हो गया था.


संबंधित खबरें

Lalu Yadav's Big Statement on BJP: हम लोगों के रहते भाजपा की बिहार में नहीं बनेगी सरकार; लालू यादव

हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर से गौरव गोगोई पर साधा निशाना, पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर दिए तर्क

अगर आज हुए लोकसभा चुनाव तो BJP अपने दम पर बना लेगी सरकार, सर्वे में कांग्रेस बुरी पिछड़ी

BJP अभी तक दिल्ली को नहीं दे पाई मुख्यमंत्री, बढ़ने लगे लंबे पावर कट: आम आदमी पार्टी

\