Karnataka Floor Test: राज्यपाल का स्पीकर को संदेश- आज ही हो विश्वासमत पर मतदान, कांग्रेस ने कहा- गवर्नर न दें दखल
कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला ने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार को लिखा है कि आज (गुरुवार) दिन के खत्म होने तक कुमारस्वामी सरकार को लेकर विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. वहीं, कांग्रेस विधायक एच. के. पाटिल ने कहा कि संविधान के अनुसार, राज्यपाल को सत्र की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
कर्नाटक (Karnataka) में जारी सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत (Confidence Motion) का प्रस्ताव पेश किया. इस बीच, कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला (Vajubhai Vala) ने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) को लिखा है कि आज (गुरुवार) दिन के खत्म होने तक कुमारस्वामी सरकार को लेकर विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इस बीच, सदन में बागी विधायकों समेत 19 एमएलए गैरहाजिर रहे, जिसके बाद से ही तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक एच. के. पाटिल ने कहा कि संविधान के अनुसार, राज्यपाल को सत्र की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि वे सत्र की कार्यवाही में हस्तक्षेप न करें. इससे पहले कर्नाटक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल वजुभाई वाला से की मुलाकात की थी. वहीं, बीजेपी विधायक राज्यपाल के पत्र पर स्पीकर के जवाब और फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर विधानसभा में रात भर धरने पर बैठने जा रहे हैं. दरअसल, सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 16 विधायकों के सामूहिक इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यह भी पढ़ें- कर्नाटक सियासी ड्रामा पर बोले बी. एस. येद्दियुरप्पा, कहा- सौ फीसदी भरोसा है कि विश्वास मत प्रस्ताव गिर जाएगा
उधर, कर्नाटक बीजेपी प्रमुख येदियुरप्पा ने विधानसभा में कहा कि अगर रात के 12 भी बज जाएं तो विश्वासमत परीक्षण आज ही होना चाहिए. इससे पहले विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि बागी विधायकों ने गठबंधन सरकार को लेकर पूरे देश में संदेह पैदा कर दिया और ‘हमें सच्चाई बतानी है.’ उन्होंने कहा कि पूरा देश कर्नाटक के घटनाक्रम को देख रहा है.