Karnataka Elections 2023: यदि आपका Voter ID कार्ड खो गया है तो ना हो परेशान, इन दस्तावेजों के जरिए डाल सकते हैं वोट, पढ़े डिटेल्स

कर्नाटक विधानसभा के लिए कल 10 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसके नतीजे 13 मई को आयेंगे. कर्नाटक चुनाव को लेकर यदि मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड गुम गए है तो आप परेशान ना हो. जानते है कि वोटर आईडी कार्ड.

प्रतिकत्मका तस्वीर (Photo: PTI)

 Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कल 10 मई को वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली. मतदान के बाद  13 मई को नतीजे आयेंगे. जिसके बाद पता चलेगा कि चुनाव में हार और जीत किसकी हुई. हालांकि कर्नाटक चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों ने जीत तोड़ मेहनत की है.

मतदान के लिए  मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है. लेकिन आपका  वोटर आईडी कार्ड गुम गया है तो आप परेशान ना हो. पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत इन प्रमुख दस्तावेजों के जरिए भी आप मतदान कर सकते हैं. जानते है कि किन दस्तावेज को दिखा कर आप मतदान कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव से एक दिन पहले बेंगलुरू में मतदान अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए डाले वोट- Video

इन दस्तावेजों के जरिए डाल सकते हैं वोट

बता दें कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस और जेडीएस तीन बड़ी पार्टी आमने सामने हैं. दोनों पार्टियां जीत को लेकर दावा कर रही है. बीजेपी का जहां कहना है कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता के विकास के लिए अच्छे काम किये हैं. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने सिर्फ लोगों को लूटने का काम किया है. इसलिए इस चुनाव में बीजेपी का हारना तय हैं.

Share Now

\