Karnataka Election 2023: महिलाओं को मुफ्त बस सेवा, 200 यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन की बहाली; जानें कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है खास
Congress Releases Manifesto | Photo: ANI

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का मैनिफेस्टो रिलीज किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे. बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. Karnataka Election: भाजपा के घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता, नंदिनी दूध को बढ़ावा देने का वादा.

इसके साथ ही कांग्रेस ने नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा को मुफ्त करने की घोषणा की. कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया है.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र 

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई का हवाला देते हुए नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध सहित कार्रवाई का वादा किया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस ने वादा किया है अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो राज्य में आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी तक किया जाएगा. कांग्रेस ने अन्नभाग्य योजना में 10 किलो चावल की गारंटी का वादा किया है. कांग्रेस ने फसल नुकसान की भरपाई के लिए 5000 करोड़ रुपये (हर साल 1000 करोड़ रुपये) का वादा किया, साथ ही ऐलान किया कि दूध पर सब्सिडी को 5 रुपए से बढ़कर 7 रुपए किया जाएगा और नारियल किसानों और अन्य के लिए MSP सुनिश्चित किया जाएगा.