कर्नाटक में सियासी संकट: अमेरिका से लौटे CM एचडी कुमारस्वामी, शाम 6 बजे JDS की बैठक होंगे शामिल
सीएम एचडी कुमारस्वामी (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी सरकार पर खतरा बढ़ गया है. इस बीच सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) विधायकों की इस्तीफे की खबर सुनकर बीच में ही उन्होंने अपना अमेरिका (America) दौरा छोड़कर भारत लौट आये हैं. जो आज शाम छह बजे बेंगलुरु में जेडीएस की होने वाली बैठक में वे शामिल होने वाले है. जहां पर राज्य में गठबंधन सरकार पर मंडरा रहे संकट पर चर्चा की जाएगी.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे. जिसके बाद वे एक विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं . बता दें कि निवेश आकर्षित करने के वास्ते कुमारस्वामी अमेरिकी दौरे पर थे, लेकिन कर्नाटक में उभरे अचानक संकट की वजह से उन्हें यात्रा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा है. यह भी पढ़े: कर्नाटक में चल रहे बवाल के लिए सिद्धरमैया ने बीजेपी को ठहराया दोषी, कहा- यह ऑपरेशन कमल, लेकिन सरकार को कोई खतरा नहीं

गौरतलब हो कि कर्नाटक में कांग्रेस के समर्थन से बनी कुमारस्वामी के सरकार में शुरू से ही खींचतान चल रहा था. लेकिन शनिवार को कांग्रेस- जेडीएस के 13 विधायकों ने सरकार से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से ही कुमारस्वामी सरकार पर संकट बढ़ गया है. हालांकि जेडीएस के नेता दावा कर रहे हैं कि सरकार पर संकट नही हैं सरकार को बचा लिया जायेगा.

.