कर्नाटक में सियासी संकट बरकरार, सीएम कुमारस्वामी ने जारी किया ऑडियो, पीएम मोदी और येदियुरप्‍पा पर लगाए कई गंभीर आरोप

कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बजट 2019-20 पेश करने से पहले एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा पर जमकर हमला बोला है.

सीएम कुमारस्वामी (Photo: IANS)

कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने बजट 2019-20 पेश करने से पहले एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) पर जमकर हमला बोला है. सरकार को सीधे तौर पर ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) के सफल होने का डर सता रहा है. कुमारस्‍वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा अभी भी राज्य में ऑपरेशन लोटस में लगे हुए हैं. कुमारस्‍वामी ने अपने दावे को सही साबित करने के लिए एक ऑडियो क्‍लिप भी जारी किया है.

यह कथित ऑडियो क्लिप जेडीएस विधायक नगनागौड़ा कांडकुर के बेटे शरना की बातचीत का है. इस ऑडियो क्‍लिप में येदियुरप्पा उनके पिता को 25 लाख और मंत्री पद देने का ऑफर कर रहे हैं. कुमारस्वामी ने कहा है कि पीएम की जानकारी के बिना येदियुरप्पा ऐसा नहीं कर सकते. यह भी पढ़ें- कांग्रेस के मंत्री गोविंद सिंह का रूखा रवैया, पैरों में गिरे फरियादी को अपमानित कर आगे निकल गए, देखें Video

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने पीएम पर 'दो चेहरे' रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक ओर वह नागरिकों और राजनेताओं को बताते हैं कि कैसे व्यवहार करना चाहिए और दूसरी ओर अपने दोस्तों को कालेधन के जरिए लोकतंत्र को गिराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम लोकतंत्र का गला दबा रहे हैं. लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करते हूं कि वे इसे उठाएं. उन्हें अवश्य संसद में प्रधानमंत्री की सच्चाई उजागर करनी चाहिए.

Share Now

\