कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती
कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं. बीएस येदियुरप्पा ने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की. येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.'
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM B. S. Yediyurappa) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आ चुके हैं. बीएस येदियुरप्पा ने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की. येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों के दौरान जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो लोग भी अपना कोरोना वायरस जांच करा लें. इसके अलावा उन्होंने अनुरोध किया है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं वो अपने आप को आइसोलेट कर लें.
बता दें कि इससे पहले रविवार यानि आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.