कर्नाटक में दो और नए उप-मुख्यमंत्रियों की हो सकती है नियुक्ति: रिपोर्ट

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की बीएस येदियुरप्पा वाली सरकार प्रदेश में दो और नए उप-मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति कर सकती है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) वाली सरकार प्रदेश में दो और नए उप-मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति कर सकती है. बता दें कि कर्नाटक में फिलहाल तीन उप-मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पहले से ही पदभार संभाल रखा. ऐसे में अगर दो और नए उप-मुख्यमंत्रियों को चुना जाता है तो राज्य में कुल पांच उप-मुख्यमंत्री हो जाएंगे.

खबर के अनुसार राज्य में पांच उप-मुख्यमंत्रियों के रखने का कारण वोटबैंक को बताया जा रहा है. वहीं दूसरा अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद उनके उत्तराधिकारी की खोज पहली से ही की जा रही है.  ऐसा माना जा रहा है कि सरकार दोनों नए उप-मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति एसटी और कुरुबा समुदाय से कर सकती है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक के IAS अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने दिया इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र पर है संकट

बता दें कि की राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 17 नवनियुक्त मंत्रियों को 26 अगस्त को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी थी. इन मंत्रियों को करीब एक सप्ताह पहले कैबिनेट में शामिल किया गया था.

Share Now

\