Karnataka Bypolls 2019 Exit Polls Results: कर्नाटक के सभी एग्जिट पोल मे येदियुरप्पा सरकार के लिए अच्छी खबर, 8-12 सीटें जीतने का अनुमान
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले गए. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक 66.25 फीसदी वोट डाले गए. बताना चाहते है कि उपचुनाव को राज्य का मिनी विधानसभा चुनाव माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी को सरकार बचाने के लिए हर हाल में 7 सीटें पर जीत बेहद जरूरी है. वही उपचुनाव के बाद कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आए है. जिसमें बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
बेंगलुरु. कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Karnataka Bypolls 2019 Exit Polls Results) के लिए आज वोट डाले गए. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक 66.25 फीसदी वोट डाले गए. बताना चाहते है कि उपचुनाव को राज्य का मिनी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी (BJP) को सरकार बचाने के लिए हर हाल में 7 सीटें पर जीत बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक बार फिट येदियुरप्पा सरकार (Yediyurappa Govt) गिरने का संकट पैदा हो जाएगा. वही उपचुनाव के बाद कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल (Exit Polls) सामने आए है. जिसमें बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
ज्ञात हो कि वोटिंग खत्म होने के बाद आए सभी एग्जिट पोल में सूबे की येदियुरप्पा सरकार को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में बीजेपी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है. इसके साथ ही कांग्रेस के लिए खोई जमीन वापस पाने और जेडीएस के लिए किंगमेकर बनने का सुनहरा मौका है. यह भी पढ़े-बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं कर्नाटक उपचुनावों के नतीजे, अगर नहीं मिली सफलता तो दक्षिण भारत में पार्टी के विस्तार पर लग सकता है ब्रेक
जानिए क्या है एग्जिट पोल के अनुमान-
1- बीटीवी
बीजेपी. 9
कांग्रेस. 3
जेडीएस. 3
निर्दलीय. 1
2-पावर टीवी
बीजेपी. 8-12
कांग्रेस. 3-6
जेडीएस.0-2
निर्दलीय.0-1
3-पब्लिक टीवी
बीजेपी. 8-10
कांग्रेस. 3-5
जेडीएस. 1-2
निर्दलीय. 0-1
ज्ञात हो कि गुरूवार को हुए चुनाव के परिणाम 9 दिसंबर को आएंगे। इस उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है. इन 15 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 165 उम्मीदवार उतरे हैं. इनमें 126 निर्दलीय और केवल 9 महिला उम्मीदवार का समावेश है.