बेंगलुरु: कर्नाटक में पांच दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए हमला बोला है. कुमारस्वामी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद- फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले ही कई विधायक खरीद लिए हैं और अब उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर रही है. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद 15 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. जिनके परिणाम 9 दिसंबर को आएंगे.
दरअसल शनिवार को बेलागावी जिले के अठानी में एचडी कुमारस्वामी अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वहां पर गए हुए थे. जहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा कि बीजेपी पहले ही कई विधायकों को खरीद चुकी है. जिनके साथ वह जानवरों जैसा व्यवहार कर रही हैं. यदि उपचुनाव में कुछ भी गलत होता है तो उन्होंने अपने सुरक्षा के लिए नए जानवरों की तलाश में लग गये हैं. देखते हैं कि 9 दिसंबर के बाद क्या होता है.
HD Kumaraswamy, JD(S) in Athani on Karnataka by-polls: They (BJP) have already purchased many MLAs & treating them like animals. If anything goes wrong in by-election, for safer side, they are searching for new animals. Let's see what will happen after Dec 9. pic.twitter.com/JdcFiutJxt
— ANI (@ANI) November 30, 2019
बीजेपी का दावा हम सभी 15 सीटों पर करेंगे जीत दर्ज:
पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी बीजेपी पर भले ही आरोप पर आरोप लगा रहे हैं कि 9 दिसंबर के बाद हम बीजेपी को देखेंगे कि बीजेपी का क्या हाल होता है. वहीं बीजेपी की तरफ से दो दिन पहले दावा किया गया है कि विपक्ष चाहे जितना भी कोशिश कर लें. लेकिन राज्य की सभी 15 सीटों पर उनके पार्टी की ही जीत हासिल होने वाली है.
गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले जब कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार थी. उस समय कुमारस्वामी से नाराज होकर कांग्रेस से 14 विधायक और जेडीएस से 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनकी सरकार अल्पतम में आने के बाद गिर गई. इसके बाद तत्कालीन विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने सभी 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया था. इसके बाद येदियुरप्पा ने राज्य में एक बार सरकार बनाई.