कर्नाटक उपचुनाव 2018: जनता ने कांग्रेस-जेडीएस को दिया दिवाली गिफ्ट, बीजेपी के हाथ लगी मायूसी

बेल्लारी में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर घोषित नतीजों के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार वी.एस.उगरप्पा ने बीजेपी के जे.शांता को 2,43,161 वोटों के अंतर से हराया. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव भाजपा नेता बी.श्रीरामुलू के मई में मोलाकलमुरु से विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा देने की वजह से कराया गया है

(File Photo)

कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को कामयाबी मिली है. 5 में से 4 सीटों पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी केवल शिमोगा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहां से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र ने जीत दर्ज की है. ये नतीजे कर्नाटक के साथ ही पुरे देश की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं.

वहीं, बेल्लारी में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर घोषित नतीजों के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार वी.एस.उगरप्पा ने बीजेपी के जे.शांता को 2,43,161 वोटों के अंतर से हराया. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव भाजपा नेता बी.श्रीरामुलू के मई में मोलाकलमुरु से विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा देने की वजह से कराया गया है. 2004 के बाद पहली बार यहां से बीजेपी का प्रत्याशी हारा हैं. बेल्लारी सोनिया गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रहा है. सोनिया गांधी ने बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को 1999 के आम चुनाव में इस सीट पर मात दी थी.

यह भी पढ़े: कमलनाथ ने ऐसे किया ज्योतिरादित्य सिंधिया को चेकमेट

वहीं मांड्या लोकसभा सीट पर, जद(एस) के शिवराम गौड़ा भाजपा के सिद्धारमैया से 3,24,925 मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं. रामनगरा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी 55 वर्षीय अनिता कुमारस्वामी ने जीत दर्ज की. जामखंडी विधानसभा सीट पर, कांग्रेस उम्मीदवार आनंद सिद्दू न्यामागौड़ा ने भाजपा उम्मीदवार श्रीकांत कुलकर्णी को 39,480 मतों से हराया.

नतीजों के बाद, कांग्रेस और जद(एस) के कार्यकर्ता और समर्थकों ने रामनगरा और जामखंडी जिले के पार्टी कार्यालय में खुशियां मनाई

Share Now

\