कर्नाटक का सियासी नाटक: येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

कर्नाटक में जारी सियासी नाटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा राज्यपाल वजुभाई वाला से भी मुलाकात करेंगे. येदियुरप्पा ने कहा कि बहुत देर नहीं हुई है, कुमारस्वामी को इस्तीफा देना चाहिए और बीजेपी सरकार के लिए रास्ता बनाना चाहिए.

बीएस येदियुरप्‍पा (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) में जारी सियासी नाटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार (Ramesh Kumar) से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा और अन्य बीजेपी नेता कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला (Vajubhai Vala) से भी मुलाकात करेंगे. येदियुरप्पा ने बेंगलुरु (Bengaluru) में कहा कि हम आज दोपहर 3 बजे कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार से मुलाकात करेंगे. अध्यक्ष ने अभी भी डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) द्वारा इस्तीफे (बागी विधायकों के) को फाड़ने की निंदा नहीं की है. इस्तीफे का फाड़ देना एक 'अपराध' है जो अक्षम्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 12 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है  लेकिन उनके पास संख्या नहीं है, यह एक अवैध सत्र होगा.

येदियुरप्पा ने कहा कि बहुत देर नहीं हुई है, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) को इस्तीफा देना चाहिए और बीजेपी सरकार के लिए रास्ता बनाना चाहिए. दरअसल, कर्नाटक में बीजेपी ने बुधवार को ‘धरना’ देते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा मांगा. उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 14 विधायकों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री ने सदन में बहुमत खो दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा समेत राज्य के कई बीजेपी नेताओं ने विधान सौध में (महात्मा) गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा के नेतृत्व में प्रदर्शन में भाग लिया. यह भी पढ़ें- कर्नाटक में सियासी संकट: कांग्रेस के बागी विधायकों ने पार्टी की बैठक में नहीं लिया हिस्सा

प्रदर्शनकारियों ने ‘बहुमत खोने वाली सरकार मुर्दाबाद, कुर्सी पर चिपके रहने वाला मुख्यमंत्री मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए. गौरतलब है कि कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार को झटका देते हुए गठबंधन के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इन 14 विधायकों में से 11 कांग्रेस के और तीन जेडीएस के हैं.

भाषा इनपुट

Share Now

\