कर्नाटक: येदियुरप्पा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कांग्रेस ने दिया धरना
(Photo Credits: Instagram)

बेंगलुरू: बीजेपी के विधायक दल के नेता बी.एस.येदियुरप्पा ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच सुबह नौ बजे राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को शपथ दिलाई. यह तीसरा औसर है जब येदियुरप्पा  को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी.

येदियुरप्पा (75) ने भाजपा के केंद्रीय और राज्य के नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों के बीच कन्नड़ भाषा में शपथ ली.

इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने संबंधी कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की संयुक्त याचिका खारिज कर दी. हालांकि इस शपथ ग्रहण पर कांग्रेस लगातार प्रश्न उठा रही है और पार्टी के आला नेता विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस धरने में JDS के कुमार स्वामी कांग्रेस के देवेगौड़ा भी शामिल हैं.

शीर्ष अदालत ने कहा कि येदियुरप्पा का शपथ ग्रहण मामले के अंतिम नतीजे के अधीन है और इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को 10.30 बजे होगी.

न्यायाधीश ए.के.सीकरी के नेतृत्व में पीठ ने उस पत्र को पेश करने को कहा, जिसे येदियुरप्पा ने बुधवार को राज्यपाल को लिखते हुए उन्हें सूचित किया था कि कर्नाटक में भाजपा के विधायक दल के नेता के रूप में उनका चुनाव किया गया.

येदियुरप्पा आठवीं बार शिकारीपुरा से चुनाव जीते हैं. उन्होंने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इस से पहले येदियुरप्पा 2007 में मुख्यमंत्री का तौर पर चुने गए थे.