कर्नाटक चुनाव 2018: यहां पढ़े बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

प्रचार अभियान में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं समेत 40 स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरेगी

पीएम मोदी और राहुल गांधी (File Photo)

भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एक फेज में 12 मई को मतदान होगा और नतीजे 15 मई को घोषित होंगे. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) के बीच है. इन चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रचार अभियान में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं समेत 40 स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं, कांग्रेस की सूचि में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव के नाम शामिल हैं.

बीजेपी के स्टार प्रचारक:

मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी इन चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इनके आलावा पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनंत कुमार, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कौशल विकास मंत्री अनंतकुमार हेगड़े भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक:

कांग्रेस यह चुनाव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में लड़ रही है. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राज्य का दौरा कर वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूचि जारी की है उसमें राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी शामिल हैं.

राज्य की 224 विधानसभा में से 32 सीटें अनुसूचित जाति और 15 जनजातियों के लिए आरक्षित हैं.

Share Now

\