बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दलितों को पीटा जा रहा था और रोहित वेमुला की मौत हुई तो पीएम मोदी ने चुप्पी साध ली थी. उन्होंने कहा पीएम मोदी लोगों को भटका रहे हैं. वे बुलेट ट्रेन, सी-प्लेन की बात करते हैं. जबकि लोगों की मुलभुत सुविधा को नजरअंदाज कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने खुद को चुनावी हिंदू कहे जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मेरे मंदिर जाने से दिक्कत है. लेकिन बीजेपी खुद हिंदू होने का मतलब नहीं जानती है. वहीं राफेल डील पर पूछे गए सवाल पर राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि राफेल डील प्रधानमंत्री के दोस्तों के लिए बहुत अच्छी रही. उन्होंने दोस्तों की डील करवाई. डोकलाम विवाद पर भी पीएम मोदी की चुप्पी बरकार थी.
इटैलियन मां पर राहुल का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोनिया को इटैलियन मां कहे जाने के मुद्दे पर राहुल ने जवाव देते हुए कहा कि "मेरी मां इटैलियन हैं, लेकिन उन्होंने भारत में अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा गुजारा है. उन्होंने देश के लिए त्याग किया है. लेकिन इस तरह की टिप्पणी से पीएम मोदी को खुशी मिलती है तो करते रहें.
My mother is Italian, she also lived larger part of her life in India. She is more Indian than many Indians I see. My mother sacrificed for this country, she has suffered for it. It shows the quality of the PM when he makes these types of comments: Rahul Gandhi on PM's remarks pic.twitter.com/4QenZKBDaK
— ANI (@ANI) May 10, 2018
चुनाव प्रचार का आखरी दिन
गौरतलब हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है और बीजेपी-कांग्रेस-जेडीएस की जोर-आजमाइश जारी है. ऐसे में सभी पार्टी अपने तरीके से वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुटी हैं. बता दें कि 12 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद नतीजों के और सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा. चुनाव के परिणाम 15 मई को आएंगे.