कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने कुमारस्‍वामी को दिया सीएम पद का ऑफर

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने यदि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से गठबंधन किया होता तो पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी.

राहुल गांधी और कुमारस्वामी (File Photo)

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दक्षिण के इस महत्वपूर्ण चुनाव में पार्टी ने 100 का आंकड़ा पार कर दिया है. सत्ताधारी कांग्रेस को 75 के करीब सीट मिलती नजर आ रही है. वहीं, कुमारस्‍वामी की जेडीएस को 40 के करीब सीट मिलती नजर आ रही है. वैसे, चुनाव से पहले हर कोई जेडीएस को किंगमेकर के रूप में देख रहा था मगर कांग्रेस ने कुमारस्‍वामी को सीएम पद का ऑफर दिया है. इस बात की पुष्टि कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद ने की. उन्होंने कहा कि देवगौड़ा और कुमारस्वामी से फोन पर बात की है.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान हुआ था और नतीजे आज आ रहे हैं. शुरुआती रुझानो में कांग्रेस आगे चल रही थी मगर फिर बीजेपी ने बढ़त बनाना शुरू की और आंकड़ा 100 के पार पहुंचा. एक समय ऐसा लग रहा था कि पार्टी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी मगर फिलहाल 105 तक सिमट गई है. मौजूदा स्थिति में बीजेपी को किसी पार्टी के समर्थन की दरकर है.

वहीं, कांग्रेस जो चुनावों से पहले काफी कॉंफिडेंट नजर आ रही थी वह सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से दूर है. इस बीच कांग्रेस द्वारा कुमारस्‍वामी को को सीएम पद का ऑफर देने की ख़बरें आ रही हैं. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत सुबह ही जेडीएस के साथ गठबंधन की बात कही थी.

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने यदि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से गठबंधन किया होता तो पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. ममता ने ट्वीट कर कहा, "कर्नाटक चुनाव के विजेताओं को बधाई. जो हार गए हैं, वो धुंआधार वापसी करें. यदि कांग्रेस ने जेडीएस से गठबंधन किया होता तो नतीजे अलग होते."

Share Now

\