कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: बंगारपेट में बोले PM मोदी- मैडम के पास था मनमोहन सिंह का रिमोट, हमारा है जनता के पास

PM ने कहा कि बैंड-बाजे के साथ कांग्रेस की सभी जगहों से विदाई हो रही है. गोवा, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, असम सभी जगहों पर से कांग्रेस को हार की मुंह देखनी पड़ी. अब आप बताइये, कांग्रेस का कर्नाटक में क्या होगा.

पीएम ने कहा कि बैंड-बाजे के साथ कांग्रेस की सभी जगहों से विदाई हो रही है (Photo Credit-ANI Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से प्रचार में जुटे PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहले चुनावी सभा का आगाज बांगरपेट से किया. पीएम ने कहा कांग्रेस छह बीमारियों से ग्रस्त है. वह जहां जाती है, इन छह बीमारियों से ग्रस्त कर देती है। यही वजह है कि वह हर जगह से साफ हो रही है.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये चुनाव कौन एमएलए बने, कौन न बने, कौन सी पार्टी जीते, कौन न जीते, किसकी सरकार बने, किसकी न बने, यह चुनाव सिर्फ सीमित हेतू के लिए नहीं है. यह चुनाव 5 साल बाद कर्नाटक का भविष्य कैसा होगा, नौजवान का भविष्य कैसा होगा, इसका फैसला करने का चुनाव है.

मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब उनका रिमोट कंट्रोल मैडमजी के हाथ में था, लेकिन मोदी का रिमोट कंट्रोल जनता के हाथ में है. मेरा आलाकमान आप हैं, ये जनता है.

पीएम ने कहा कि बैंड-बाजे के साथ कांग्रेस की सभी जगहों से विदाई हो रही है. गोवा, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, असम सभी जगहों पर से कांग्रेस को हार की मुंह देखनी पड़ी. अब आप बताइये, कांग्रेस का कर्नाटक में क्या होगा.

मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस को जब सरकार में आने का मौका मिलता है, तो कांग्रेस यह मानकर चलती है कि देश की जनता ने उन्हें करप्शन करने का, बेईमानी, भाई-भतीजावाद, सारे बुरे काम करने का ठेका दिया है. यही कांग्रेस की सोच है. अलग-अलग राज्यों में इनके दरबारी बैठे हुए हैं, इनका काम है दिल्ली के नामदारों के सामने वफादारी निभाते हैं. नामदार के वफादार लोगों सत्ता से हटाना पड़ेगा और कर्नाटक की वफादार लोगों को लाना पड़ेगा. मोदी इसके बाद आज चिकमंगलुरु, बेलगावी और बीदर में भी चुनावी रैलियां करेंगे.

Share Now

\