कर्नाटक में जारी है सियासी नाटक: निर्दलियों के बाद कांग्रेस के नाराज विधायक भी कर सकते हैं बगावत
ज्ञात हो कि कर्नाटक में सात माह पुरानी एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस- जद (एस) गठबंधन सरकार को झटका देते हुए दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया. दोनों विधायकों ने यह कदम सत्तारूढ़ गठबंधन और भाजपा द्वारा एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने के बीच उठाया है
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में एक बार फिर सत्ता का नाटक शुरू हो गया है. मंगलवार को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से 2 इंडिपेंडेंट MLA ने समर्थन वापस ले लिया. इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कांग्रेस पार्टी के के कम से कम 5 विधायक विधानसभा से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई हैं. सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104, कांग्रेस के 79,जेडीएस के 37 विधायक हैं. कांग्रेस और जेडीएस के पास 117 विधायक हैं.
ज्ञात हो कि कर्नाटक में सात माह पुरानी एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस- जद (एस) गठबंधन सरकार को झटका देते हुए दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया. दोनों विधायकों ने यह कदम सत्तारूढ़ गठबंधन और भाजपा द्वारा एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने के बीच उठाया है.
वहीं, बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को ग्रुरुग्राम के ITC होटल में रुकाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पार्टी ने खरीद-फरोख्त से रोकने के लिए ये कदम उठाया है. वहीं, होटल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस बीच कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस-जेडीएस सरकार की अंदरूनी कलह के कारण खुद ही गिर जाएगी.