Kapil Sibal Questions Congress Leadership: बिहार में मिली हार के बाद कपिल सिब्बल बोले- कांग्रेस लीडरशिप ने पराजय को ही अपनी नियती मान ली है

कपिल सिब्बल ने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं मान रही है. उन्होंने गुजरात उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली. तीन उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गए. वहीं यूपी उपचुनाव में भी यही हाल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को 2 फीसदी से भी कम वोट मिले. जो अपने आप में एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि 6 सालों में कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया है. उससे अब क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमे पता है कांग्रेस की कमजोरियां क्या हैं. पार्टी को भी पता है लेकिन उसे अपनाना नहीं चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भविष्य में ग्राफ ऐसे गिरता रहेगा.

कपिल सिब्बल ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) के अंदरूनी कहल अब जगजाहिर होने लगा है. एक के बाद के कांग्रेस के नेता ही अब सवाल उठाने लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बिहार चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने शायद हर चुनाव में पराजय को ही अपनी नियती मान ली है. कपिल सिब्बल ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार और अन्य उपचुनाव परिणाम के बाद अभी तक आलाकमान नेताओं की कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है. शायद उन्हें यह सामान्य लग रहा है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं मान रही है. उन्होंने गुजरात उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली. तीन उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गए. वहीं यूपी उपचुनाव में भी यही हाल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को 2 फीसदी से भी कम वोट मिले. जो अपने आप में एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि 6 सालों में कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया है. उससे अब क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमे पता है कांग्रेस की कमजोरियां क्या हैं. पार्टी को भी पता है लेकिन उसे अपनाना नहीं चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भविष्य में ग्राफ ऐसे गिरता रहेगा. Bihar Government Formation: बड़े भाई की भूमिका में आ सकती है बीजेपी, 18 मंत्री पद मिलने की उम्मीद- ऐसा हो सकता है कैबिनेट के गठन का फार्मूला.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के ही नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने भी कहा था कि हमारा प्रदर्शन राजद (RJD) और वाम दलों (Left) जितना अच्छा नहीं था. तारिक अनवर ने कहा कि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. अगर हमने उनकी तरह प्रदर्शन किया होता, तो बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार होती. इसके अलावा आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (RJD Leader Shivanand Tiwari) ने भी कांग्रेस पर ही हार का ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव जब चरम पर था तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे.

Share Now

\