कन्हैया कुमार जल्द हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी से कर चुके हैं मुलाकात- जिग्नेश मेवाणी भी संपर्क में
कन्हैया कुमार (Photo: PTI)

जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और CPI नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) जल्द ही कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कन्हैया कुमार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जल्द कांग्रेस के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि कन्हैया कुमार लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करते रहते हैं. ऐसे में कांग्रेस उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर मोदी सरकार के खिलाफ नई रणनीति बना सकती है. RSS-बीजेपी के आलावा मैं बाकी किसी भी विचारधारा के साथ समझौता कर सकता हूं, ये धर्म की दलाली करते हैं: राहुल गांधी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया कुमार ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने कांग्रेस में कन्हैया कुमार के प्रवेश पर चर्चा की. CPI से कन्हैया कुमार के एग्जिट के बारे में पार्टी महासचिव डी राजा ने कहा, 'मैंने इस संबंध में केवल अटकलें सुनी हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वह इस महीने की शुरुआत में हमारी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद थे. उन्होंने बात की और विचार-विमर्श में भाग लिया.'

रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस बिहार में जल्द ही अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है, ऐसे में कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री हो सकती है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में CPI(ML) ने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी को यहां 12 सीटों पर जीत हासिल हुई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) भी कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में हैं. बता दें कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से उम्मीदवार नहीं उतारकर मेवाणी की मदद की थी.

कांग्रेस को अगर कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी का साथ मिलता है तो पार्टी को कई तरह से फायदा हो सकता है. दोनों युवा नेताओं को जनता का समर्थन भी खूब मिलता है. कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को दो युवा चेहरे मिलेंगे और पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार के लिए इनका इस्तेमाल कर सकती है.