Kamlesh Tiwari Murder Case: कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी संभालेंगी हिंदू समाज पार्टी की कमान
हिंदू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी को हिंदू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया गया है. हिंदू समाज पार्टी ने आज दोपहर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है, जिसे किरण तिवारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी संबोधित करेंगे.
हिंदू संगठन के नेता कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी (Kiran Tiwari) को हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) का नया अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया गया है. हिंदू समाज पार्टी ने आज दोपहर लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है, जिसे किरण तिवारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी संबोधित करेंगे. बता दें कि कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को नाका हिण्डोला थाना क्षेत्र के खुर्शेदबाग में उनके आवास पर बने कार्यालय में हत्या कर दी गई थी.
इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए थे. कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बुधवार करीब आधी रात को लखनऊ लाया गया था. हत्या के आरोपी मोइनुद्दीन और अशफाक को मंगलवार की रात गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: मां कुसुम तिवारी ने कहा- हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक पठान और मोइनुद्दीन हुसैन को फांसी दो.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि कमलेश तिवारी के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शरीर में एक गोली लगी है और चाकू के 15 वार हैं. कमलेश तिवारी के चेहरे पर एक गोली मारी गई थी. उन्होंने बताया कि कमलेश के चेहरे और गले पर चाकू के वार के कई निशान पाये गए. इस बीच, कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम ने कहा कि हत्यारों की पहचान अब हो चुकी है इसलिए उन्हें फांसी दी जानी चाहिए.