कमला हैरिस बनी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार

अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी तय हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी तय हो गई है. नवंबर के चुनाव में उनका मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप से होगा.59 साल की हैरिस पांच दिन चक चले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में डेमोक्रैटिक पार्टी की बैलट पर अकेली उम्मीदवार थीं. पार्टी के करीब 4,000 प्रतिनिधियों ने इसके लिए वोटिंग की. वह पहली काली एशियाई महिला हैं, जिन्हें डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी मिली है. इसी महीने शिकागो में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में उन्हें आधिकारिक रूप से उम्मीदवार घोषित किया जाएगा. हैरिस ने पार्टी में चल रहे एक उत्सव में फोन पर कहा मैराथन वर्चुअल वोट के दूसरे दिन जरूरी समर्थन मिलने के बाद वो "सम्मानित" महसूस कर रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की, "हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं."

कमला हैरिस की तगड़ी शुरुआत

जो बाइडेन के चुनाव से पीछे हटने के बाद के पिछले दो हफ्तों में हैरिस ने पार्टी का पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है, उन्होंने चंदा जुटाने के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सम्मेलनों में जम कर भीड़ जुटाई है और राष्ट्रपति के खिलाफ ट्रंप को जो सर्वेक्षणों में बढ़त मिलती दिखी थी उसे मिटा दिया है. बाइडेन ने उनके नॉमिनेशन के बाद एक्स पर लिखा है, "मुझे इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता था." हैरिस को नॉमिनेशन ऐसे वक्त में हासिल हुआ है जब वह अगले हफ्ते सात राज्यों में प्रचार अभियान की तैयारियों में जुटी हैं. इसके साथ ही उन्हें अभी अपने रनिंग मेट यानी डिप्टी का नाम भी तय करना है. उन्होंने कुछ उम्मीदवारों को चुन लिया है और उनके साथ जल्दी ही बातचीत करने वाली हैं.

गर्भपात अधिकार तय करेगा अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव का रुख?

अमेरिकी चुनाव के प्रचार अभियान में इस बीच डॉनल्ड ट्रंप की बढ़ती उम्मीदों को बाइडेन के पीछे हटने से करारा झटका लगा है. ट्रंप से करीब 20 साल छोटी कमला हैरिस ऊर्जा और उत्साह से भरी हैं और उन्होंने अपने चुनाव अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है. सिर्फ जुलाई में ही उन्होंने चंदे के रूप में 31 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटा लिए हैं, जो ट्रंप के जुटाए चंदे के दोगुने से ज्यादा है. अमेरिकी मीडिया ने खबर दी है कि कमला हैरिस ने बराक ओबामा की ऐतिहासिक जीतों के रणनीतिकार रहे दो सलाहकारों को अपनी टीम में शामिल किया है. बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा पहले ही कमला हैरिस को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं.

डॉनल्ड ट्रंप के लिए नई चुनौती

आखिरी समय में जोबाइडेन के मैदान से हटनेके बाद राष्ट्रपति चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. यह भी खबर आ रही है कि डॉनल्ड ट्रंप 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज पर कमला हैरिस के साथ बहस के लिए तैयार हो गए हैं. जो बाइडेन ने पहले टीवी बहस में ट्रंप से पिछड़ने के बाद ही चुनाव से हटने का फैसला किया था. बाइडेन का ध्यान जहां लोकतंत्र की रक्षा और शिष्टाचारों पर था वहीं कमला हैरिस अपना ध्यान भविष्य पर लगा रही हैं. वो और उनके सहयोगी बाइडेन की तुलना में काफी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. इसमें ये लोग डॉनल्ड ट्रंप की खिल्ली उड़ाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.

इस बीच ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी अपने नये प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिए खुद को तैयार करने में जुटी है. माना जा रहा है कि अब यह चुनाव उनके लिए पहले से ज्यादा मुश्किल है. ट्रंप पर हमले और टीवी बहस में बाइडेन के पिछड़ने के बाद ट्रंप के लिए समर्थन बढ़ गया था. हैरिस के खिलाफ हमले के लिए उन्होंने मुद्दों की तलाश शुरू कर दी है. हैरिस पर पहले वार में ट्रंप कैंप ने उन्हें आप्रवासियों के मामले में खतरनाक रूप से उदारवादी बताया है. इसके साथ ही राजनीतिक वजहों से खुद को गलत तरीके से काला बताने के लिए हैरिस की आलोचना की है.

एनआर/एसके (एएफपी, एपी)

Share Now

\