दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल नीधि मय्यम (Makkal Needhi Maiyam) के मुखिया कमल हासन (Kamal Haasan) ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया है कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने कहा, मैं निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा का चुनाव लडूंगा. बता दें कि कमल हासन ने अपनी तरफ से पहली बार इस बात की पुष्टि की है. पिछले हफ्ते कमल हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है. हालांकि उन्होंने किसी दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर बोलने से मना कर दिया था.
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने अक्टूबर में कहा था कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला करेगी. इनमें 18 ऐसी सीटें हैं, जो विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से खाली हुई हैं.
यह भी पढ़ें- कमल हासन के साथ फिल्म करने जा रही हैं काजल अग्रवाल, दिया ये बड़ा बयान
Kamal Haasan: I will definitely contest in the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/jU9RyA1oTw
— ANI (@ANI) December 22, 2018
बता दें कि इसी साल फरवरी में कमल हासन ने राजनीति के क्षेत्र में उतरते हुए मक्कल निधि मय्यम नाम से अलग पार्टी बनाई थी. बीते अक्टूबर महीने में उन्होंने कहा था कि उनका लक्ष्य भ्रष्टाचार से लड़ना है. इसलिए वो भ्रष्टाचार का आरोप झेलने वाली किसी भी पार्टी से हाथ नहीं मिलाएंगे. साफ तौर पर उनका इशारा तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय सत्ताधारी एआईएडीएमके और डीएमके को लेकर था.