नई दिल्ली. बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले से ही कई मुद्दों को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हैं. हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए थे. इस दौरान भी दोनों ही पार्टियों के नेताओं की तरफ से खूब बयानबाजी हुई थी. इसी बीच एक बार फिर बंगाल के प्रभारी और बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भीड़ द्वारा मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में घेरे जानें का मामला सामने आया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि भीड़ ने उन्हें घेर लिया और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वे पुरे मामले की शिकायत करने के लिए एसपी और डीजी को फोन कर रहे थे. तब किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने पूरी घटना के लिए सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. यह भी पढ़े-बंगाल में घमासान जारी: कैलाश विजयवर्गीय कोलकाता पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे
मुर्शिदाबाद में भीड़ ने मुझे घेरा-कैलाश विजयवर्गीय
Kailash Vijayvargiya,National General Secretary of BJP: On my way to Murshidabad, many goons surrounded our car in Navagaon. I'm not allowed to go to a programme that I had to attend. There is an attempt to stop us, on directions of Mamata Banerjee. I condemn this. #WestBengal pic.twitter.com/TG67TuaHoU
— ANI (@ANI) December 18, 2019
इस पुरे मामले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि जो भी कैलाश विजयवर्गीय के साथ हुआ उसका मैं विरोध करता हूं, मुझे इस घटना के बारें में नहीं पता है.