बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुर्शिदाबाद में भीड़ ने मुझे घेरा, पूरी घटना के लिए सीएम ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार
कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले से ही कई मुद्दों को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हैं. हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए थे. इस दौरान भी दोनों ही पार्टियों के नेताओं की तरफ से खूब बयानबाजी हुई थी. इसी बीच एक बार फिर बंगाल के प्रभारी और बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भीड़ द्वारा  मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में घेरे जानें का मामला सामने आया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि भीड़ ने उन्हें घेर लिया और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वे पुरे मामले की शिकायत करने के लिए एसपी और डीजी को फोन कर रहे थे. तब किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने पूरी घटना के लिए सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. यह भी पढ़े-बंगाल में घमासान जारी: कैलाश विजयवर्गीय कोलकाता पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे

मुर्शिदाबाद में भीड़ ने मुझे घेरा-कैलाश विजयवर्गीय

इस पुरे मामले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि जो भी कैलाश विजयवर्गीय के साथ हुआ उसका मैं विरोध करता हूं, मुझे इस घटना के बारें में नहीं पता है.