लोकसभा चुनाव 2019: जेवीपी अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा- 'मोदी भक्ति' में लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जनता को दें हिसाब
जनतांत्रिक विकास पार्टी (Democratic Development Party) के प्रमुख और बक्सर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल कुमार (Anil Kumar) ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 'भक्ति' में लगे मंत्री को बिहार और बक्सर की जनता को हिसाब देना चाहिए...
बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी (Democratic Development Party) के प्रमुख और बक्सर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल कुमार (Anil Kumar) ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 'भक्ति' में लगे मंत्री को बिहार और बक्सर की जनता को हिसाब देना चाहिए. चुनाव प्रचार में जाने के पूर्व बक्सर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2014 में जुमलेबाजी कर सत्ता में आई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने देश और संविधान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया, फिर भी उनके नेता अपनी आत्मा बेच कर प्रधनमंत्री मोदी की भक्ति में लगे हैं.
बक्सर के निवर्तमान सांसद अश्विनी चौबे पर कटाक्ष करते हुए कुमार ने कहा, "वे मोदी की अंधभक्ति कर बक्सर की जनता को फिर से बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बक्सर की जनता उनके खेल को समझ चुकी है. वे मोदी सरकार के झूठ के बजाय अपने कार्यों का जनता को हिसाब दें."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन से अधिकांश मतदाता संतुष्ट, रिपोर्ट ने किया खुलासा
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीते पांच सालों में बक्सर के लिए उन्होंने क्या किया? केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री हैं, कितने अस्पताल बक्सर में खुलवाए या इसमें दिलचस्पी ली. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल में वह सिर्फ नफरत फैलाने और भ्रष्टाचार के जरिए अपने परिवार को फायदा पहुंचाने में लगे रहे और आज वे जनता के बीच हाथ जोड़ रहे हैं. ऐसे मौका परस्त लोगों को अब सबक सिखाने की जरूरत है.