न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने राष्ट्रपति भवन में भारत के पहले लोकपाल के तौर पर ली शपथ

सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष (Pinaki Chandra Ghose) ने शुक्रवार को देश के पहले लोकपाल के तौर पर शपथ ली...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष (Pinaki Chandra Ghose) ने शुक्रवार को देश के पहले लोकपाल के तौर पर शपथ ली. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई."

न्यायमूर्ति घोष उस पैनल की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें न्यायमूर्ति बी. भोसले, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी और न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Gallantry Awards 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरों को किया सम्मानित, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को मिला परम विशिष्ट सेवा मेडल पुरस्कार

इसके अलावा पैनल में गैर-न्यायिक सदस्यों के रूप में दिनेश कुमार जैन, अर्चना रामसुंदरम,महेंद्र सिंह और इंद्रजीत प्रसाद गौतम होंगे.

Share Now

\