बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- राहुल गांधी CAA के प्रावधानों पर 10 लाइन बोल दें, देश का भला हो जाएगा
कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि सीएए पर 10 लाइनें वो इसके प्रावधानों पर बोल दें और दो लाइनें उस प्रावधान पर बोल दें जिससे देश का नुकसान हो रहा हो.'
कांग्रेस (Congress) नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल (Kerala) के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि सीएए पर 10 लाइनें वो इसके प्रावधानों पर बोल दें और दो लाइनें उस प्रावधान पर बोल दें जिससे देश का नुकसान हो रहा हो. सिर्फ इतना कर दें. देश का बहुत बड़ा भला हो जाएगा. वो बताएं कि सीएए है क्या.'
जेपी नड्डा ने कहा, 'मुझे दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ता है कि देश का नेतृत्व करने के लिए आगे आए लोग वो हैं जिन्होंने बेसिक चीजों को जानने का प्रयास नहीं किया. इसलिए मैंने आज बेसिक प्रश्नों को आपके सामने उठाया है. जो लोग भारत (India) की मिट्टी के दर्द को नहीं समझते हों, जो लोग भारत की संस्कृति को न जानते हों, जो लोग भारत के मर्म को नहीं जानते हों, वो राजनीति (Politics) में आते होंगे तो किस तरह की राजनीति बनती होगी ये हम सबको समझ में आता है.' यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, कहा- वे हमारे भारत को बांटकर नफरत के पीछे छिप रहे हैं.
देखें वीडियो-
जेपी नड्डा ने कहा, 'देश में पिछले एक हफ्ते के दौरान सीएए के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहंचा है. लेकिन क्या राहुल गांधी ने इस नुकसान की निंदा करते हुए कोई बयान दिया है?' गौरतलब है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को 'असंवैधानिक' करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है.