JP Nadda New Team: जेपी नड्डा के नई टीम में तमिलनाडु के किसी नेता को जगह नहीं
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय टीम की सूची में तमिलनाडु के किसी नेता को जगह नहीं मिली है.एच राजा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हुआ करते थे, लेकिन अब वह इस पद से मुक्त कर दिए गए हैं. राज्य में आठ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमिलनाडु दक्षिण का एकमात्र राज्य है, जिसके किसी भी नेता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है.
चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय टीम की सूची में तमिलनाडु के किसी नेता को जगह नहीं मिली है.एच राजा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हुआ करते थे, लेकिन अब वह इस पद से मुक्त कर दिए गए हैं. राज्य में आठ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमिलनाडु दक्षिण का एकमात्र राज्य है, जिसके किसी भी नेता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है.
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपनी टीम में उत्तर प्रदेश के 11 लोगों को जगह देकर राज्य का दबदबा बरकार रखा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को दो बार शिकस्त देने वाली लोकसभा सदस्य रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनकर बड़ा इनाम दिया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे राजेश अग्रवाल को भाजपा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Lok Sabha Exit Poll Results 2019: तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने बीजेपी-एआईएडीएमके को पछाड़ा
राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा शिवप्रकाश राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री पद पर यथावत हैं. इनके साथ चायल से सांसद विनोद सोनकर तथा बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री, अमित मालवीय को प्रभारी आइटी व सोशल मीडिया सेल, फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधाशु त्रिवेदी व सैय्यद जफर इस्लाम के साथ सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट गौरव भाटिया को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.