बिहार: सीएम नीतीश कुमार के गृहजिला नालंदा में पत्रकार के बेटे की हुई निर्मम हत्या, तालाब के पास मिला शव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृहजिला नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पत्रकार के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी...

क्राइम सीन (Photo Credits: File Image)

बिहारशरीफ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृहजिला नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पत्रकार के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के नालंदा कार्यालय प्रभारी आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) का 15 वर्षीय बेटा अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू रविवार की शाम अपने पैतृक गांव हसनपुर में घर से बाहर खेलने निकला था.

देर शाम जब वह घर नहीं लौटा, तब उसके घर वालों ने उसकी खोज-बीन शुरू की. खोज के क्रम में चुन्नू का शव गांव के ही एक तालाब के किनारे से बरामद किया गया. हत्या से पहले उसकी आंख फोड़ दी गई. नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: असदउद्दीन औवैसी का तंज, कहा- लैला-मजनू से कम नहीं PM मोदी और सीएम नीतीश कुमार की आशिकी

प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. आशंका है कि उसे सुनियोजित ढंग से मारा गया है. उल्लेखनीय है कि चुन्नू पहले परिवार के साथ हरनौत में रहता था परंतु पिछले एक महीने से वह हसनपुर गांव स्थित अपने पैतृक घर में रह रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\