JNU हिंसा: रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर निशाना, कहा- मोदी सरकार को गिराने की साजिश रचनेवाले नहीं होंगे सफल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुरे देश से इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आयी है. छात्रों के साथ हुई मारपीट का सभी ने विरोध किया है. वही हिंसा में शामिल हमलावरों की पहचान भी दिल्ली पुलिस ने कर ली है. दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर भी जारी की है. इसी बीच पुरे मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रविशंकर प्रसाद (Photo Credits-ANI Twiiter)

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुरे देश से इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आयी है. छात्रों के साथ हुई मारपीट का सभी ने विरोध किया है. वही हिंसा में शामिल हमलावरों की पहचान भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कर ली है. दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर भी जारी की है. इसी बीच पुरे मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मीडिया से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग लोकसभा में एक सीट, 3-4 सीट है, जो लोग समझते हैं कि जाधवपुर हो या कभी जेएनयू हो. यहां से प्रायोजित विरोध करवा के मोदी सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे तो वह सफल नहीं होंगे.

बता दें कि दिल्ली क्राइम का कहना है कि इस मामले में किसी भी संदिग्ध को फिलहाल हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन हम जल्द ही उनसे पूछताछ शुरू करने वाले हैं. दिल्ली पुलिस के संदिग्धों में चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, विकास पटेल, डोलन, आइशी घोष शामिल हैं. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस के आरोपों पर जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा- मेरे पास भी हमले के सबूत हैं

ANI का ट्वीट-

दिल्ली पुलिस का दावा है की उन्होंने हिंसक घटना के कई वीडियो से प्राप्त फुटेज का विश्लेषण करने के बाद ही संदिग्धों की पहचान करने में सफलता प्राप्त की है. जेएनयू में नकाबपोशों द्वारा रविवार को किए गए हमले में 40 से अधिक छात्र और टीचर घायल हुए थे.

Share Now

\