नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के जेएनयू (JNU) में रविवार को हुई हिंसा के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की तरफ से बयानबाजी जारी है. छात्रों के साथ हुई मारपीट का सभी ने विरोध किया है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती (BJP Leader Uma Bharti) ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. उमा भारती ने कहा कि देश में कुछ ऐसे विचारक हैं जो एक विशेष सांप की तरह हैं जो संख्या में तो कम हैं लेकिन बहुत जहरीले हैं. इसके साथ ही बुधवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में हुए हमले के संबंध में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को 11 शिकायतें मिली है.यह शिकायत जेएनयू की तरफ से की गई है.
उन्होंने आगे कहा कि हमें कुछ चीजों को ठीक करना होगा और हम उन्हें ठीक कर देंगे. इससे पहले एक और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस दौरे पर कहा था कि मुझे लगता है कि दीपिका जैसे लोग भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं. यह भी JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस को जेएनयू की तरफ से मिलीं 11 शिकायतें, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
ANI का ट्वीट-
BJP leader Uma Bharti on #JNUViolence: There are some thinkers in the country who are like a particular snake which is less in number but is highly venomous... Efforts are being made to make environment venomous... We have to fix some things & we will fix them. pic.twitter.com/JfHBXRsb8J
— ANI (@ANI) January 8, 2020
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 5 जनवरी यानि रविवार के दिन छात्रों के साथ जमकर मारपीट हुई थी. इसमें छात्रों और शिक्षकों सहित 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वही घायलों में छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष भी शामिल थी. जेएनयू छात्रसंघ ने मारपीट व तोड़फोड़ का एबीवीपी पर आरोप लगाया हुआ है. जबकि एबीवीपी का कहना है कि मारपीट को लेफ्ट की तरफ से अंजाम दिया गया है.