जेएनयू में पी चिदंबरम बोले- राज्यों के सहयोग के बिना NPR नहीं लागू किया जा सकता, शाहीन बाग पर कही ये बड़ी बात
नागरिक कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश में घमासान जारी है. बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार ने सीएए को लागू कर दिया है. वही केंद्र सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटने वाले हैं. नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग और मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन भी जारी है. इसी बीच जेएनयू पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act), एनआरसी (National Register of Citizens) और एनपीआर (National Population Register) को लेकर देश में घमासान जारी है. बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने सीएए (CAA 2019) को लागू कर दिया है. वही केंद्र सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटने वाले हैं. नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन भी जारी है. इसी बीच जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram) ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
चिदंबरम ने कहा कि कोई भी कानून को फाइनल करने के लिए अंबेडकर, नेहरू, पटेल समेत सभी ने तीन महीने का समय लिया था. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने 8 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल 2019 को ड्राफ्ट किया और इसके अगले दिन इसे लोकसभा से पास करा दिया. जिसके बाद 11 दिसंबर को इसे राज्यसभा से भी पास करा लिया. फिर इसे नोटिफाइ भी कर दिया. यह भी पढ़े-CAA Protest: शाहीन बाग में पिस्टल लहराने वाले आरोपी की सफाई, कहा ‘मैं वहां सड़क खोलने की बात करने गया था’
ANI का ट्वीट-
वही पिछले दिसंबर महीने से नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस पर पी चिदंबरम ने कहा कि हम शाहीन बाग नहीं जा रहे हैं, क्योंकि ये भारतीय जनता पार्टी का जाल है. लेकिन मैं नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर आयोजित अन्य विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ हूं.