J&K Assembly Elections 2024: चुनाव को लेकर NC का घोषणा पत्र जारी, उमर अब्दुल्ला ने 370 की बहाली, कश्मीरी पंडितों की वापसी, फ्री बिजली समेत किए ये प्रमुख वादे

जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मेनिफेस्टो जारी कर दिए है . मेनिफेस्टो में कई लोक लुभाने वाले किए हैं.

Omar Abdullah- Photo Credits Twitter

J&K Assembly  Elections 2024: जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मेनिफेस्टो जारी कर दिए है . मेनिफेस्टो में कई लोक लुभाने वाले किए हैं. जिसमें आर्टिकल  370 की बहाली, कश्मीरी पंडितों की वापसी, फ्री बिजली, मुफ्त में गैस सिलेंडर समेत केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को 12 गारंटी देने का वादा किया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने प्रदेश की जनता से वादा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अपने पहले फैसले में आर्टिकल-370 को खत्म करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ पार्टी प्रस्ताव पारित करेगी. ताकि आर्टिकल-370 फिर से बहाल किया जा सके. यह भी पढ़े: J&K Assembly Elections 2024: ‘मैं भी लड़ूंगा इलेक्शन’, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर बोले फारूक अब्दुल्ला; VIDEO

जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरण 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्‍टूबर 2024 को वोट डाले जाएंगे. जिन मतों की गिनती 4 अक्‍टूबर को होगी. मतलब यह है कि इस दिन यह तय हो जाएगा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में किसकी सरकार बनेगी.

Share Now

\