J&K Assembly Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे भी जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में अपने दम पर बहुमत हासिल करेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल्ला ने अभी यह नहीं बताया है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी के साथ गठबंधन की योजना बना रही है.
पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी चुनाव से पहले गठबंधन पर चर्चा करेगी. अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हम किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे या नहीं. 86 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ा था, लेकिन अब उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
हालांकि, इस महीने की शुरुआत में डोडा जिले में पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा था कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मौजूदा व्यवस्था के तहत चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. उन्होंने मन बना लिया है कि जम्मू-कश्मीर का पूराना दर्जा बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें, धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने हाल ही में चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. आज दोपहर 3 बजे केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.