जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने के बाद बोले पीएम मोदी- एक नई सुबह और बेहतर कल आपका इंतजार कर रहा
पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. संसद ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों मसलन जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में बांटे जाने विधेयक को मंजूरी दे दी. मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया. वही लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल और धारा 370 (Article 370) को हटाने वाले विधेयक पारित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस मौके को संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर बताया.

उन्होंने ट्वीट किया कि “हम एक साथ हैं, हम एक साथ बढ़ेंगे और हम एक साथ 130 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करेंगे! हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां जम्मू-कश्मीर से संबंधित ऐतिहासिक बिल भारी समर्थन के साथ पारित किए गए हैं!” यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 370 और विपक्ष में पड़े 70 वोट

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि 'मैं जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की बहनों और भाइयों को उनके साहस और संयमता के लिए सलाम करता हूं. सालों से निहित स्वार्थ समूहों जो भावनात्मक ब्लैकमेल में विश्वास करते थे, ने लोगों के सशक्तिकरण की कभी परवाह नहीं की. जम्मू और कश्मीर अब अपनी झोंपड़ियों से मुक्त है. एक नई सुबह और बेहतर कल आपका इंतजार कर रहा है.'

बता दें कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 (Article 370) की अधिकतर धाराओं को खत्म करने के संकल्प को मंजूरी दी. राज्यसभा के बाद अब लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर मंजूरी मिल गई है. मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को पास कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान पक्ष में जहां 370 वोट पड़े वहीं, विपक्ष में 70 वोट पड़े.