झारखंड मॉब लिंचिंग को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, घटना को बताया मानवता पर धब्बा
झारखंड में चोरी के आरोप में तबरेज अंसारी नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में अब इस घटना को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'मानवता पर धब्बा' करार दिया है. उन्होंने इस घटना को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को पीड़ित युवक की तस्वीर के साथ ट्वीट किया,
नई दिल्ली. झारखंड में चोरी के आरोप में तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में अब इस घटना को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'मानवता पर धब्बा' करार दिया है. उन्होंने इस घटना को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Govt) को कठघरे में खड़ा किया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है वहीं इस मामले में कांग्रेस (Congress) ने मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने मंगलवार को पीड़ित युवक (Tabrez Ansari) की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'झारखंड में इस युवक को भीड़ द्वारा पीटा जाना मानवता पर धब्बा है. मर रहे लड़के को चार दिन तक कस्टडी में रखने वाली पुलिस की क्रूरता हैरान करती है बीजेपी शासित केंद्र और राज्य सरकारों की शक्तिशाली आवाजें शांत हैं.'यह भी पढ़े-झारखंड मॉब लिंचिंग: युवक की मौत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा-BJP ने मुसलमानों के खिलाफ फैलाई नफरत
ज्ञात हो कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग पीड़ित को 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' बोलने के लिए विवश करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि तबरेज (Tabrez Ansari) की मौत के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. यह भी पढ़े-झारखंड मॉब लिंचिंग: मुस्लिम युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पप्पू मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पुरे मामले में अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर उसे पहले अस्पताल ले जाने की बजाए जेल ले जाने का आरोप लगाया है.