रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) परिसर में नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम नेताओं को रूम आवंटित किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ते जा रहा है. मुस्लिम नेताओं को नमाज पढ़ने के लिए रूम दिए जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी मांग की है कि उसे भी विधानसभा परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए रूम दिया जाए. बीजेपी नेता सीपी सिंह (BJP Leader CM Singh) ने स्पीकर से मांग करते हुए कहा कि जब परिसर में मुस्लिम नेताओं को नमाज पढ़ने के लिए रूम आवंटित किया सकता है तो हिन्दू नेताओं को भी विधानसभा परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए रूम क्यों आवंटित नहीं किया जा सकता है.
बीजेपी नेता सिंह ने कहा कि उन्हें नमाज पढ़ने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें भी विधानसभा परिरस में हनुमान चालीसा के लिए जगह देनी चाहिए. बीजेपी नेता सिंह ने कहा कि अगर स्पीकर इसकी अनुमति देते हैं और जगह आवंटित कर देते हैं तो वे अपने पैसे से परिसर में मंदिर स्थापित करवाएंगे. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: मस्जिद निर्माण के लिए बने ट्रस्ट में उपेक्षा से अयोध्या के मुस्लिम नाखुश, बताई यह वजह
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी विरंची नारायण ने कहा कि जब मुस्लिम समाज के लोगों को लिए अलग से कमरे का आवंटन हो सकता है तो फिर हिंदुओं के लिए क्यों नहीं. उन्होंने कहा- मैं विनम्रता पूर्वक विधनासभा अध्यक्ष से कहना चाहता हूं कि वे हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कम से 5 कमरा या फिर एक बड़ा हॉल आवंटित हिदू नेताओं के लिए करवाएं.
बता दें कि मुस्लिम नेताओं की मांग पर दो दिन पहले 2 सितंबर को उन्हें नमाज पढ़ने के लिए झारखंड विधानसभा के परिसर में रूम टीडब्लू 348 आवंटित किया गया. जिसके बाद नमाज के लिए रूम आवंटित किये जाने का मामला तूल पकड़ लिया है. बीजेपी भी अपने जीद पर अड़ी हुई है कि उसे भी हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह चाहिए.