रांची:- Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के बाद साफ नजर आ रहा है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में सत्ता गंवाती दिख रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा ने किया है कि सूबे में उनकी ही सरकार बनेगी. इस बार का चुनावी परिणाम हैरान कर देना वाला रहा. देश की सबसे हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने उनकी ही पार्टी के नेता और कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय मैदान में बगावत के बाद उतरे थे. जिन्होंने रघुवर की विजय रथ पर विराम लगा दिया. बीजेपी के पिछड़ने के बाद सरयू राय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अब बीजेपी में कभी वापसी नहीं करेंगे. तटस्थ रहूंगा. वहीं, कांग्रेस ने तेज तर्रार नेता गौरव वल्लभ को मैदान में बुरी तरह धराशाई हो गए. उन्होंने कहा कि मैं लगभग 30 हजार वोटों से जीत हासिल करूंगा.
विद्रोही उम्मीदवार सरयू राय ने जमशेदपुर (पूर्व) सीट पर मुख्यमंत्री रघुबर दास को लगभग 26 सौ मतों से पीछे छोड़ दिया है. सातवें चरण से पहले तक कुछ मतों से मुख्यमंत्री रघुबर दास ने बढ़त बना रखी थी. सातवें चरण में वह अपने ही मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे सरयू राय से सात सौ से अधिक मतों से पिछड़ गये. बता दें कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन को बीजेपी के मुकाबले अधिक सीटों पर बढ़त बनी हुई है. इसी के साथ ही मुख्यालय पर पटाखों और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न शुरू हो गया है. हालांकि कांग्रेस के कई नेता बहरहाल सरकार बनाने के लिए 41 सीटों का जादुई आंकड़ा हासिल करने को लेकर पशोपेश में है. यह भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: डबल इंजन वाली सरकार चलाने के बाद भी क्यों पिछड़ गई बीजेपी? ये हैं 5 कारण.
Saryu Rai, independent candidate from Jamshedpur East, leading against Jharkhand CM Raghubar Das says, "Lead of about 1500-2000 will continue in the coming rounds of counting. I could win by a margin of 30,000 votes". #JharkhandElection2019 pic.twitter.com/0nm5Lcjd52
— ANI (@ANI) December 23, 2019
गौरतलब हो कि पांच चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए मतदान के बाद सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद मतों की गणना सोमवार को जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1,087 पुरुष, 127 महिला तथा एक तीसरे लिंग के उम्मीदवारों समेत कुल 1,215 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था, जिनके भविष्य पर आज फैसला सुनाया जाएगा. इस बीच 24 जिला मुख्यालयों में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.