Jharkhand Cabinet Expansion Today: हेमंत सोरेन के संभावित मंत्रियों की लिस्ट आई सामने, JMM के 6, कांग्रेस के 4 और RJD से  होंगे 1 मंत्री
(Photo Credits IASN)

Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में सरकार गठन के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले, JMM गठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियों से कितने मंत्री होंगे, संभावित 11 लोगों की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट के अनुसार, JMM से 6, कांग्रेस से 4 और RJD से 1 मंत्री शपथ लेंगे. जिनके नाम भी सामने आ गए हैं.

झारखंड में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को राजभवन में  आज राजभवन 5 दिसंबर यानी आज दोपहर 12 बजे से राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों का शपथ  दिलाएंगी.  इसी समारोह में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए स्टीफन मरांडी को भी शपथ दिलाई जाएगी. जिनके नाम भी सामने आ गए हैं. यह भी पढ़े: Hemnat Soren Becomes CM Again: हेमंत सोरेन 154 दिनों बाद फिर से बने झारखंड के सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

कांग्रेस से मंत्री:

  1. राधा कृष्ण किशोर– पलामू के छतरपुर से विधायक, पहले भी कई बार विधायक रहे हैं, अविभाजित बिहार में भी विधायक रहे हैं (एससी समुदाय से वे आते हैं )
  2. दीपिका पांडे सिंह – दूसरी बार विधायक, गोड्डा जिले के महागामा निर्वाचन क्षेत्र से, हेमंत मंत्रिमंडल में पहले भी मंत्री रह चुकी हैं.
  3. इरफान अंसारी – तीसरी बार विधायक, जामताड़ा से चुनाव जीते, पहले आलमगीर आलम के स्थान पर मंत्री बने थे.
  4. शिल्पी नेहा टिर्की – दूसरी बार विधायक, रांची के मांडर निर्वाचन क्षेत्र से, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिता के स्थान पर चुनाव जीतीं.

JMM से ये बन सकते हैं मंत्री:

  1. दीपक बिरुआ – चार बार विधायक, कोल्हान से झामुमो के मजबूत नेता, दूसरी बार मंत्री बनाए जाने की संभावना.
  2. हफीजुल हसन – जेएमएम के वरिष्ठ नेता हाजी हुसैन अंसारी के बेटे, दूसरी बार विधायक, अल्पसंख्यक चेहरा.
  3. सविता महतो – दूसरी बार विधायक, कुर्मी चेहरा, जेएमएम के अनुभवी नेता स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी.
  4. रामदास सोरेन – कई बार विधायक, जमशेदपुर के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से, दूसरी बार मंत्री बनाए जाएंगे.
  5. अनंत प्रताप देव – पलामू के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, पहले कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे थे.
  6.   विधायक एमटी राजा के नाम की भी चर्चा चल रही

RJD  से ये बन सकते है मंत्री:

संजय प्रसाद यादव – गोड्डा से तीसरी बार विधायक, बीजेपी के अमित मंडल को हराया, लालू परिवार का करीबी माना जाता है.

इससे पहले 4 दिसंबर को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा की, राजभवन की ओर से जारी सूचना में बताया गया था कि 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.

JMM से 5 नहीं 6 बन सकतें हैं मंत्री!

हालांकि खबर हैकि मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से (JMM) से 5 नहीं बल्कि 6 मंत्री हैं. लेकिन इसके बारे में भी तक अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. लेकिन  कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर गठबंधन में पूर्व से सहमति बनी हैं.

हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को सीएम पद की ली थी शपथ:

वहीं इससे पहले हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हेमंत सोरेन के सीएम पद के शपथ ग्रहण के करीब एक हफ्ते बाद उन्हें मंत्री मंडल का विस्तार होने जा रहा है.

थी.