![Jharkhand BJP Meeting: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे बेहद अहम बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा Jharkhand BJP Meeting: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे बेहद अहम बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/03/JP-nadda-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 6 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को झारखंड में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं को पार्टी का एजेंडा बताएंगे. कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियों से लेकर भाजपा के सेवा कार्यों के बारे में भी वह चर्चा करेंगे. यह जानकारी पार्टी नेताओं ने आईएएनएस को दी है.
झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की नई टीम घोषित होने के बाद यह पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिन में 11 बजे से यहां पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे.
यह एक दिवसीय बैठक दिन में साढ़े दस बजे से शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित सभी प्रमुख नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह के भी इस बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है.
यह भी पढ़े : Global Times Report: ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट पर भड़की BJP, कहा- कांग्रेस और चीन के बीच ये कैसा इश्क?
पार्टी सूत्रों का कहना है कि झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक पार्टी के सांगठनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.