झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: गुमला जिले के बूथ नंबर 36 पर झड़प, 6 घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान गुमला में शनिवार को झड़प और उसके बाद पुलिस फायरिंग में पुलिसकर्मियों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए.  रांची रेंज के डीआईजी ए.वी. होमकर ने कहा, "गुमला के जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं. पहले स्थिति को सामान्य हो जाने दीजिए. अभी हम किसी के भी हताहत होने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं." गुमला जिले के बूथ संख्या 36 पर समस्या तब शुरू हुई, जब मतदान में देरी की वजह से लोग क्रोधित हो गए.

लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। घटना में एक युवक को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. चुनाव आयोग ने गुमला जिला प्रशासन से घटना पर जवाब मांगा है. यह भी पढ़े: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर

बता दें कि झारखंड की 20 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. वहीं तीन और चरणों के लिए अभी वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित किये जाएंगे.