Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही लाइनों में लगकर अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. झारखंड में जारी मतदान के बीच चुनाव आयोग की तरह से दोपहर 3 बजे तक के जारी डेटा के अनुसार पहले चरण में 59.28 फीसदी प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. फिलहाल झारखंड में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है.
राज्य की 43 सीटों पर मतदान के लिए 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह सात बजे से मतदान जारी है.कुल 1.37 करोड़ मतदाता 683 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम पर लिख रहे हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है. 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है। कई बड़ी हस्तियों, राजनीतिक दलों के नेताओं और विभिन्न सीटों पर प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथों पर सुबह-सुबह मतदान किया है. यह भी पढ़े: Jharkhand Elections 2024 Phase 1: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील (Watch Video)
पहले चरण के चुनाव के जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, उनमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन, झारखंड सरकार के छह मंत्रियों डॉ रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम और रामदास सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, पूर्व मंत्री सरयू राय, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे पूर्व आईपीएस डॉ अजय कुमार, राज्यसभा की सांसद डॉ महुआ माजी और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा शामिल हैं. इस चरण की सीटों में 20 अनुसूचित जनजाति और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सीटें सामान्य हैं.
वहीं मतदान से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!"
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने लिखा, "झारखंड चुनाव के प्रथम चरण, वायनाड लोकसभा उपचुनाव व 10 राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो गया है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट ज़रूर डालें। झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताकतों को राज्य से दूर रखना है.
(इनपुट एजेंसी के साथ)