Jharkhand Assembly Elections 2019: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी (LJP) झारखंड प्रदेश इकाई ने यह फैसला लिया है कि पार्टी 81 सीटों में से 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. मंगलवार शाम यानि आज शाम तक पार्टी के उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
सूबे में लोक जनशक्ति पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ आगामी चुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. गठबंधन के तहत एलजेपी ने बीजेपी (BJP) से संथाल परगना के जरमुंडी विधानसभा सीट समेत 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन बीजेपी ने एलजेपी की मांग को नकारते हुए इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. इससे खफा एलजेपी ने आगामी चुनावी महासमर में अकेले मैदान में उतने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जलेश्वर महतो को बाघमारा से मिला टिकट
बता दें कि झारखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी ने रविवार को अपने 52 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, वहीं कांग्रेस ने भी छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद कमोबेश सभी दलों में नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. गौरतलब हो कि सूबे में कुल 81 विधानसभा सीट हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होगा और 23 दिसबंर को नतीजे आएंगे. आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होगा.