लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे एक दिन पहले भी पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल लोजपा ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 50 सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है.
उम्मीदवारों की दूसरी सूची के अनुसार, लोजपा ने झारखंड के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से बिरेंद्र प्रधान, बरकागांव से बबलू सागर मुंडा, सिंदरी से शैलेंद्र द्विवेदी, जमुआ से केदार पासवान और रामगढ़ (Ramgarh) से मोहम्म्द नईम अंसारी को टिकट दिया है. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी की राह नहीं आसान, सहयोगी ही छोड़ रहे हैं साथ.
इससे पहले मंगलवार को पार्टी ने नगर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से रेखा चौबे, हुसैनाबाद से आनंद प्रताप सिंह, छत्तरपुर से शशिकांत कुमार, विश्रामपुर से शशिरंजन धर दूबे और पांकी से रामदेव प्रसाद यादव को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया था.
Lok Janshakti Party (LJP) announces names of 5 candidates in its second list for #JharkhandAssemblyPolls. The party has decided to contest 50 out of 81 seats in the upcoming elections. pic.twitter.com/NpyO8JF0kH
— ANI (@ANI) November 13, 2019
लोजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "पार्टी की अधिकृत कमेटी बाकी उम्मीदवारों का चयन कर उनकी सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष रखेगी, जिसके बाद लोजपा की अगली सूची जारी की जाएगी."