झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक हुआ विपक्ष, कांग्रेस के साथ आए ये बड़े दल
झारखंड में एक हुआ 'विपक्ष' (Photo Credits-PTI/Facebook)

Jharkhand Assembly Elections 2019:  झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. दरअसल, कांग्रेस (Congress), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन के तहत सूबे में एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के बीच सीट बंटवारे के समझौते पर बातचीत अंतिम दौर में है और शुक्रवार को रांची (Ranchi) में इस संबंध में घोषणा होने की संभावना है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात की है.

सूत्रों ने बताया कि संभवतः जेएमएम गठबंधन में बड़ा साझीदार होगा और उसके 50 प्रतिशत से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. कांग्रेस को 25-30 सीटें दी जा सकती हैं और बाकी सीटें छोटे दलों के लिए छोड़ी जाएंगी. साल 2014 में कांग्रेस ने विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार गठबंधन में वह 25-30 सीटों पर मान सकती है. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में जारी गतिरोध के बीच राज्य में AJSU के साथ सीट शेयरिंग पर सावधानी बरत रही बीजेपी.

सूत्रों ने कहा कि गठबंधन में आरजेडी को 6-7 सीट मिल सकती हैं जबकि यह पार्टी 14-15 सीटें मांग रही है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शुरुआती चर्चा भी कर चुकी है. स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक नौ नवंबर को प्रस्तावित है. इसी दिन उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाने के लिए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.

बता दें कि झारखंड विधानसभा में मौजूदा दलीय स्थिति के मुताबिक, बीजेपी के 43, जेएमएण के 19, कांग्रेस के आठ और जेवीएम के दो विधायक हैं. गौरतलब है कि झारखंड में नवंबर-दिसंबर में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में चुनाव होंगे. सूबे में पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.

भाषा इनपुट