झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP की दूसरी सूची जारी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को दिया टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की जारी सूची में सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया. पहले चरण के चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक लोहरदगा से बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को उतारा है. इस सीट से मौजूदा विधायक सुखदेव अक्टूबर में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.

भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की बुधवार को जारी सूची में सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया. पहले चरण के चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक लोहरदगा से बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को उतारा है. इस सीट से मौजूदा विधायक सुखदेव अक्टूबर में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा सीट से 2014 के चुनाव में आजसू उम्मीदवार कमल किशोर भगत चुनाव जीते थे.

बाद में एक मामले में विधायक कमल किशोर को सजा होने पर इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस से सुखदेव भगत (Sukhdev Bhagat) जीते थे. मगर, सुखदेव भगत चुनाव से पहले पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए. खास बात है कि अब लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का मुकाबला मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) से होगा. रामेश्वर उरांव को कांग्रेस ने यहां से टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जलेश्‍वर महतो को बाघमारा से मिला टिकट

वहीं, आजसू ने यहां से नीरू शांति भगत को खड़ा किया है. नीरू 2014 के चुनाव में आजसू से जीतने वाले कमल किशोर भगत की पत्नी हैं. आजसू ने उन्हें उपचुनाव में भी लड़ाया था मगर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत से हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी अब तक राज्य में कुल 81 में से 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. पहली सूची में बीजेपी ने 52 उम्मीदवारों के टिकट घोषित किए थे.

Share Now

\