झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: संजय राउत का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सीएए का नहीं हुआ फायदा
शिवसेना सांसद संजय राउत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

Jharkhand Assembly Election Results 2019:  झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के रुझानों से साफ हो गया कि बीजेपी के हाथ से एक और राज्य छिन गया. इसी के साथ सूबे में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी की हार लगभग तय मानी जा रही है. इसी बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Shiv Sena Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के हाथों से झारखंड निकल गया. पीएम मोदी-अमित शाह (PM Modi- Amit Shah) ने भी बहुत कोशिश की लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब झारखंड (Jharkhand) भी उनके हाथ से निकल गया.

संजय राउत ने आगे कहा कि भाषण दिए गए कि नागरिकता कानून से झारखंड को मदद मिलेगी. बावजूद इसके झारखंड के गरीबों और आदिवासियों ने बीजेपी को नकार दिया है. साथ ही आंकड़े दिखा रहे हैं कि वहां कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार बनाएगी. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों सीटों पर आगे

वही रुझानों के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आयी कि झारखंड की जनता ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुद्दों को सिरे से खारिज कर दिया और स्थानीय मुद्दों और मंहगाई पर वोट किया है. दूसरी तरफ सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व सीट से पीछे चल रहे हैं. वे बीजेपी के बागी सरयू राय से पीछे चल रहे हैं. सरयू राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

रुझानों के अनुसार जेएमएम गठबंधन को 48 सीटें, बीजेपी को 23 सीटें, आजसू और बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा को 3-3 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में 4 सीटें जा रही है.