Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड में रघुवर सरकार की होगी वापसी या हेमंत सोरेन के सिर सजेगा ताज, आज आएंगे नतीजे

झारखंड में 81 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार (23 दिसंबर) को घोषित किए जाएंगे. 24 जिला मुख्यालयों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी. मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे. हालांकि, झारखंड में किसकी सरकार बनेगी इसकी तस्वीर दोपहर या शाम तक तय होगी.

पीएम मोदी, रघुवर दास, हेमंत सोरेन और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/Facebook)

Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड में 81 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार (23 दिसंबर) को घोषित किए जाएंगे. 24 जिला मुख्यालयों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी. मतगणना (Counting of Votes) शुरू होने के कुछ देर बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे. हालांकि, झारखंड में किसकी सरकार बनेगी इसकी तस्वीर दोपहर या शाम तक तय होगी. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. चुनाव आयोग ने सभी जिला मुख्यालयों में इस बाबत इंतजाम कर लिए हैं. पहला परिणाम सोमवार दोपहर 1 बजे आने की उम्मीद है.

झारखंड में अभी मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है. इस विधानसभा चुनाव में उन्हें हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन चुनौती दे रही है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. बहरहाल, शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में किसी भी एक पार्टी की सरकार बनती नहीं दिख रही है. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सूबे में फिर कमल खिलाकर इन तीन चुनावों के लिए ताकत जुटाना चाहती है बीजेपी.

‘आज तक’ ने अपने एग्जिट पोल में दावा किया कि बीजेपी को सिर्फ 22 से 32 सीटें मिलेंगी वहीं जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 38 से 50 तक सीटें मिलेंगी. इस सर्वेक्षण के अनुसार बीजेपी की सहयोगी रही आजसू को तीन से पांच सीटें, झारखंड विकास मोर्चा को दो से चार सीटें मिलेंगी. अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलीयों के खाते में चार से सात सीटें जाने की बात कही गयी है. आज तक के मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वेक्षण में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को 29 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया है वहीं बीजेपी नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास को 26 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया है.

एबीपी-सी वोटर्स के एग्जिट पोल में जहां जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 35 सीटें मिलने की बात कही गयी है वहीं बीजेपी को 32 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है. इस सर्वेक्षण ने आजसू को पांच, जेवीएम को तीन और निर्दलीय व अन्य को छह सीटें मिलने की बात कही है. यदि एबीपी-सी वोटर्स का सर्वेक्षण सही साबित होता है तो उसके अनुसार राज्य में एक बार फिर बीजेपी-आजसू की सरकार का भी गठन हो सकता है. राज्य की पिछली सरकार भी इन्हीं दलों ने मिलकर गठित की थी. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: अमित शाह बोले- कांग्रेस रोड़े अटका रही थी, अब बनेगा आसमान छूता भव्य राममंदिर.

साल 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 81 सदस्यीय विधानसभा में 37 सीटें मिली थीं, आजसू को पांच, जेएमएम को 19, कांग्रेस को छह, जेवीएम को आठ सीटें मिली थीं. अन्य दलों और निर्दलीयों को छह सीटें मिली थीं. बाद में जेवीएम के छह विधायक दल बदल कर बीजेपी में शामिल हो गये थे जिसके बाद जेवीएम के पास महज दो सीटें रह गयी थीं.

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था. झारखंड में पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे.

Share Now

\