जेट एयरवेज: शरद पवार मिलेंगे पीएम मोदी से, यूनियन ने किया विदेशी एयरलाइनों का फायदा होने का दावा
पावसकर ने आईएएनएस को बताया कि जेट एयरवेज के बंद होने से ज्यादातर ब्रिटिश एयरवेज और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी विदेशी एयरलाइंस को फायदा हो रहा है।
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के कद्दावर राजनेता शरद पवार ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि राज्य में चुनाव की समाप्ति के बाद वे उनके मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता किरन पावसकर और ऑल इंडिया जेट एयरवेज ऑफिसर्स एंड स्टॉफ एसोसिएशन के अध्यक्ष किरन पावसकर ने मंगलवार को पवार से मुलाकात की और बंद पड़ी एयरलाइन के कर्मचारियों के मुद्दों से अवगत कराया।
पावसकर ने आईएएनएस को बताया कि जेट एयरवेज के बंद होने से ज्यादातर ब्रिटिश एयरवेज और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी विदेशी एयरलाइंस को फायदा हो रहा है। यह भी पढ़े-नसीम जैदी ने जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा दिया, समय की कमी का दिया हवाला
एनसीपी विधायक पावसकर ने कहा, "जिन मार्गो पर जेट की सेवाएं बंद हुई है, विदेशी एयरलाइंस ने उन मार्गो पर किराया बढ़ा दिया है। ये एयरलाइंस अपनी अर्थव्यवस्था की मदद कर रहे हैं। हमने शरद पवार साहेब के साथ बैठक में इन सभी मुद्दों को उठाया।"
नकदी के गंभीर संकट के बीच जेट एयरवेज ने पिछले हफ्ते अपना परिचालन बंद कर दिया था और इसके बाद कंपनी के 20,000 से ज्यादा कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है।